दुबई आधारित अमिरात airline ने विदेश जाने वाले सारे वायुयान सेवा से प्रतिबंध हटा दिया हैं, कोई भी प्रवासी अगर अरब अमीरात से वापस अपने देश जाना चाहता हैं तो वो अब जा सकता हैं. 

अमीरात एयरलाइन कंपनी ने यह स्पष्ट किया की जैसे जैसे दूसरे देश अपने देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग की इजाजत देंगे दुबई से वह लाइट शुरू कर दी जाएगी.  सारे के सारे फ्लाइट को अब स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है ताकि इजाजत मिलने के साथ वायु यातायात सेवा को तुरंत शुरू किया जा सकेगा.

 भारत की बात करें तो भारत में 14 अप्रैल को लॉक डाउन समाप्त होने की आशंका है अतः 15 अप्रैल से अगर भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग की इजाजत देता है तो अमीरात एयरलाइंस फ्लाइट में भारतीय शाम का टिकट बुक करा कर अपने घर वापस जा सकते हैं.

अपने एक ट्वीट के जानकारी में भी एयरलाइन कंपनी ने लिखा है कि वह उड़ान भरने के लिए हर तरीके से तैयार हैं और संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे प्रवासी कामगारों को भी इस बात के लिए खुश होना चाहिए कि जैसे उनके देश में उड़ानों के ऊपर से प्रतिबंध हटता है संयुक्त अरब अमीरात से उड़ाने उनके देश के लिए मिलने लगेंगे.GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment