Adani के वजह से SBI का शेयर भी हो सकता हैं Falling का शिकार. भारत की सबसे बड़ी बैंक से हैं अड़ानी ग्रुप को 2.6 billion USD का लोन. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयर धारक हैं या कहीं पर भी म्युचुअल फंड ले रखा है जिसमें निवेश इनडायरेक्ट रूप से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी है तो मैं आपको डरा नहीं रहा हूं बल्कि कुछ चीजें सच्चाई है उससे अवगत करा रहा हूं.

अदानी समूह के ऊपर आए हुए विदेशी रिपोर्ट के बाद अदानी समूह के शेयरों में कोहराम मचा हुआ है. कंपनी के कई शेयर सीधा आधे से भी कम दाम पर आ गए हैं. GulfHindi.com में हमने सुबह ही इस बाबत एक रिपोर्ट बनाकर शेयर किया था.

 

Adani के साथ SBI पर भी असर.

अगर अदानी समूह डूबता है तो बातें फिल्मी जगत की उन यादों की तरह ही होगी जहां यह डायलॉग काफी मशहूर होता ” हम तो डूबे सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे.”. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बहुत सारी चीजें एक दूसरे से लिंक के जैसे जुड़ी हुई हैं.

अडानी समूह ने अपने कारोबार को बढ़ाने और कारोबार करने के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 2.6 बिलियन यूएस डॉलर का लोन ले रखा है जो कि 2,13,66,17,60,000.0  रुपए के बराबर है.

आप ढंग से गिन भी नहीं पाएंगे कि उसमें हजार है करोड़ है या लाख है. आसान भाषा में बता दो हजारों लाखों करोड़ का लोन एसबीआई ने अदानी समूह को दे रखा है. अगर किसी स्थिति में अडानी समूह समस्या में पकता है तो लोन चुकाने में समूह को दिक्कत हो सकती हैं और फल स्वरूप स्टेट बैंक को बड़ा नुकसान हो सकता है.

 

बैंक में तो आपका और हमारा पैसा ही रखा हुआ है और अंततः उस पर असर होगा और सामूहिक रूप से आम जनता के पैसे जाएंगे और शेयर धारक बैंक को हुए नुकसान के वजह से नुकसान उठाएंगे.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।