Flight को करना पड़ा डाइवर्ट
दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार Dubai-bound Air India Express flight को प्रस्थान की एक घंटे के अंदर ही डायवर्ट करना पड़ा। बताते चलें कि यह घटना बुधवार की है जब टेक ऑफ के 1 घंटे के अंदर ही विमान को डाइवर्ट करना पड़ा।
क्या थी समस्या?
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार flight — IX 345 ने बुधवार को Karipur airport से 9.53 am में उड़ान भरी थी। इस विमान में कुल 176 यात्री सवार थे। विमान के प्रस्थान के 1 घंटे के अंदर ही पायलट ने वार्निंग लाइट को देखा और विमान को Kannur की तरफ मोड़ दिया।
Kannur एयरपोर्ट पर फ्लाईट ने 11 am सुरक्षित लैंड किया। बताया गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
फॉल्स था अलार्म
हालांकि बाद में एयरलाइन ने कंफर्म किया कि अलार्म फॉल्स था और किसी भी तरह की समस्या नहीं थी। यहां से यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की गई और यात्रियों को Kannur से Dubai भेजा जाए। यात्रियों को हुई इसकी असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है।