अभी-अभी अरब गैस पाइपलाइन में सीरिया के पास बहुत बड़ा विस्फोट हो गया है जिसके वजह से आज सोमवार को पूरे सीरिया में ब्लैकाउट हो गया हैं.

 

 मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर ने इसे साजिश के तहत किया हुआ कार्य करार दिया है और इसकी जांच की मांग की है.

 धमाका इतना भयावह था कि मिलो तक अंधेरा छा गया और पूरे देश की इलेक्ट्रिसिटी चली गई. हालांकि इसमें अब तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसके कोई अस्पष्ट आंकड़े सामने नहीं रखे गए हैं जान माल के नुकसान की भी जानकारियां अभी पब्लिक नहीं की गई हैं.

 

पॉवर स्टेशन को गैस सप्लाई रुकी

मिनिस्टर ने बताया कि सीरिया में Ad Dumayr और Adra areas के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. धमाके के चलते पॉवर स्टेशन को होने वाली सप्लाई रुक गई है.

उन्होंने बताया कि कुछ पॉवर स्टेशन्स को दोबारा से कनेक्ट कर लिया गया है और कई जगहों पर बिजली सप्लाई की गई है. साथ ही देश के कई प्रातों में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन में धमाका रविवार रात को हुआ है. धमाके की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं. तस्वीरों में आग की भीषण लपटों को देखा जा सकता है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.