अभी-अभी अरब गैस पाइपलाइन में सीरिया के पास बहुत बड़ा विस्फोट हो गया है जिसके वजह से आज सोमवार को पूरे सीरिया में ब्लैकाउट हो गया हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर ने इसे साजिश के तहत किया हुआ कार्य करार दिया है और इसकी जांच की मांग की है.
بالفيديو.. انفجار كبير في ريف #دمشق يقطع الكهرباء عن #سورياhttps://t.co/M9OUHo0FvN#البيان_القارئ_دائما pic.twitter.com/9AWsiQb7sL
— صحيفة البيان (@AlBayanNews) August 24, 2020
धमाका इतना भयावह था कि मिलो तक अंधेरा छा गया और पूरे देश की इलेक्ट्रिसिटी चली गई. हालांकि इसमें अब तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसके कोई अस्पष्ट आंकड़े सामने नहीं रखे गए हैं जान माल के नुकसान की भी जानकारियां अभी पब्लिक नहीं की गई हैं.
पॉवर स्टेशन को गैस सप्लाई रुकी
मिनिस्टर ने बताया कि सीरिया में Ad Dumayr और Adra areas के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है. धमाके के चलते पॉवर स्टेशन को होने वाली सप्लाई रुक गई है.
उन्होंने बताया कि कुछ पॉवर स्टेशन्स को दोबारा से कनेक्ट कर लिया गया है और कई जगहों पर बिजली सप्लाई की गई है. साथ ही देश के कई प्रातों में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन में धमाका रविवार रात को हुआ है. धमाके की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं. तस्वीरों में आग की भीषण लपटों को देखा जा सकता है.GulfHindi.com