Ayodhya kashi irctc-tour-package.
आईआरसीटीसी के द्वारा समय-समय पर टूर पैकेज की घोषणा की जाती है जिसकी मदद से यात्रियों को कई खूबसूरत स्थान पर भ्रमण का मौका मिलता है। इस बार फिर से AYODHYA SANG KASHI YATRA” BY BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN (WZBG21) नामक टूर पैकेज की घोषणा की गई है जिसकी मदद से यात्रियों को अयोध्या के साथ काशी भी घुमाया जाएगा।
कितने दिन का होगा यह टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 7 दिनों और 6 रातों का होगा। 12490 रुपए तक की कम कीमत में इस टूर का लाभ उठाया जा सकता है। इसकी शुरुआत 12.07.2024 से होने वाली है। ECONOMY(SL), COMFORT (3AC) और COMFORT(2AC) के हिसाब से यात्रियों को 12,490/-, 21,990/- और 26,490/- इस टूर पैकेज के लिए भुगतान करना होगा।
टिकट की बुकिंग आसानी से ऑनलाईन ही कर सकते हैं। ध्यान रहे कि टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से ही करनी चाहिए।
https://x.com/IR_BharatGaurav/status/1805548625646264748?t=-eXZQg1Q0zEgSH_aThx46A&s=08
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Varanasi : Sarnath, Kashi Vishwanth Temple & Ganga Aarti
Ayodhya : Ram Janma Bhoomi, Hanumangarhi,
Prayag : Triveni Sangam