भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल है तो लोगों का रोजाना का सफर चलता रहता है. मोटरसाइकिल खरीदने से पहले लोग सबसे ज्यादा अहमियत गाड़ी के माइलेज को देते हैं और इसके पीछे का कारण भारत में महंगे तेल और मोटरसाइकिल खरीदने वाले मध्यम वर्गीय परिवार के बीच का संबंध है.
Bajaj Platina 110 ABS की सही जानकारी अगर आप रखेंगे तो गाड़ी खरीदने से पहले चुनाव करने में आपको मदद होगी. यह मोटरसाइकिल अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है तो वहीं इसका इंजन ही अब 115.45 सीसी का है. गाड़ी के माइलेज की बात करें तो 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज यह आसानी से मुहैया कराती है.
5 गियर के साथ या मोटरसाइकिल 7000 आरपीएम तक जाती है तथा इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मौजूद है. इस गाड़ी की खासियत यह है कि बढ़िया माइलेज और पावर कॉन्बिनेशन के साथ अच्छे खासे आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर भी अब इसमें मौजूद हैं.
गाड़ी के मूल कीमत की बात करें तो यह अभी मौजूदा समय में महज ₹72224 के एक्स शोरूम कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. इस गाड़ी की डिमांड अच्छा माइलेज और पावरफुल इंजन के तौर पर काफी तेजी से बढ़ रही है. ख़रीददारी करते वक़्त आप आसानी से 3500 रुपये तक SBI कार्ड के मदद से बचा सकते हैं हालाँकि आपको इसके लिए पूरा पेमेंट एक बार SBI Card से PineLab POS पर करना होगा।
इसके विकल्प के तौर पर Hero Splendor, Honda Shine और TVS ब्रांड को भी देख रहे हैं. इन गाड़ियों में भी अच्छा माइलेज और कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग मौजूद है.