सोमवार को बिहार के आरा में बंदूक की नोक पर एक तनिष्क शोरूम में लूटपाट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े नकाबपोश लोगों ने शोरूम पर हमला बोल दिया और बंदूक की नोक 25 करोड़ से अधिक रकम की ज्वेलरी साथ लेकर भाग गए।

8 से 10 की संख्या में आए थे हथियार बंद अपराधी
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि शोरूम पर 8 से 10 की संख्या में आए अपराधियों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है। यह घटना आरा छपरा मुख्य मार्ग के बबुरा के पास हुआ है।
सेल्स गर्ल सिमरन का कहना है कि उन्होंने तुरंत ही कॉल लगाया और पुलिस से मदद मांगी लेकिन 20 से 25 बार कॉल करने के बावजूद भी पुलिस से मदद नहीं मिली। चौंकाने वाली बात यह है कि इस शोरूम से करीब 600 की मीटर पर ही पुलिस थाना स्थित है ऐसे में बिहार में आम नागरिकों की सुरक्षा चिंता का विषय बनती जा रही है।
शोरूम में काम कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि जब आरोपी सारी लूटपाट मचाकर करीब आधे घंटे के बाद चले गए उसके बाद पुलिस आई। पुलिस के द्वारा एसआईटी की टीम गठित कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। अनुमान के अनुसार आरोपी करीब 25 करोड़ की ज्वैलरी लेकर फरार हैं।





