बिहार में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है और यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। ड्राईवर की सूझबूझ ने मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल होने से बचा लिया। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 3 मार्च की है जब रक्सौल से हावड़ा जाने वाली यह ट्रेन रक्सौल नहर के पास पहुंची थी।

ड्राईवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक
मिली जानकारी के अनुसार जब यह ट्रेन रक्सौल नहर के पास पहुंची थी तब रेलवे फाटक बंद था। रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद भी एक व्यक्ति रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन इससे पहले कि हड़बड़ी में वह ट्रैक पार कर पाता, उसकी बाइक ट्रैक के बीच में ही फंस गई। पहले तो युवक ने बाइक को निकालने की कोशिश की लेकिन जब बाइक नहीं निकल पाई तो वह ट्रेन को नजदीक आता देख बाइक को ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गया।
ट्रेन ड्राईवर ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन इमरजेंसी ब्रेक के बाद भी कुछ दूर तक बाईक घसीटती रही। एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बैंक को जब्त कर लिया गया है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।





