भारतीय बाजार में बरसात के मौसम आने के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्रियां कम हो जाती हैं. हालांकि मानसून सीजन को खरीददार कई बार बेहतर कीमत पर खरीदने का अवसर भी समझते हैं. अगर आप भी भारत की सबसे पसंदीदा मस्कुलर बाइक बुलेट के शौकीन हैं तो आपके लिए इस मानसून बढ़िया ऑफर आ चुका है.
कंपनी के तरफ से जारी किए गए विज्ञापन में बुलेट क्लासिक 350 सीसी एडिशन को महज 9900 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदने का ऑफर आया है. बुलेट के सारे शोरूम पर यह ऑफर उपलब्ध होगा. इसके साथ ही बुलेट शोरूम में ही एचडीएफसी बैंक समेत अन्य प्राइवेट और सरकारी बैंक फाइनेंस भी करेंगे.
9900 रुपए के डाउन पेमेंट के बाद बचाने वाले रकम पर आसान फाइनेंस तो उपलब्ध होगा ही साथ ही साथ कम ब्याज दरों का भी फायदा लोगों को दिया जाएगा. जिनका सिविल स्कोर ज्यादा बढ़िया रहेगा उन्हें ब्याज दरों में और रियायत में मिल सकती है.
350 सीसी इंजन का यह गाड़ी का रंगों के विकल्प के साथ मौजूद है. सबसे चर्चित रंग खाकी कलर अब भी बहुत लोगों की पसंद है हालांकि कुछ रंगों पर अतिरिक्त शुल्क भी कंपनी के शोरूम में आपको अदा करने पड़ सकते हैं इसके लिए आपके नजदीकी शोरूम में एक बार विजिट करना होगा.