दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के मालिकाना हक वाली रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) के शेयर 5100 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। मल्टीबैगर स्टॉक DMart ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को करीब 625 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
299 रुपया का था शेयर
DMart के शेयर IPO में 299 रुपये पर अलॉट हुए थे। स्टॉक मार्केट में डीमार्ट के शेयर 102 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 604.40 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को 4450 रुपये के स्तर पर हैं। ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट्स ने DMart के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। उनका कहना है कि कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट (Avenue Supermart) है।
दूसरी तिमाही में डीमार्ट के शेयरों में करीब 30% की तेजी
फाइनेंशियल ईयर 2023 की दूसरी तिमाही में डीमार्ट के शेयरों में करीब 30 पर्सेंट की तेजी आई है। रिटेल चेन DMart के शेयर 30 जून 2022 को 3396.3 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 3 अक्टूबर को 4450 रुपये के स्तर पर हैं। राधाकिशन दमानी, DMart के फाउंडर हैं। दमानी, दिग्गज इनवेस्टर भी हैं और वह अपनी फर्म ब्राइट स्टार इनवेस्टमेंट्स के जरिए अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करते हैं। डीमार्ट के शेयरों का ऑल-टाइम हाई 5899.90 रुपये है।
ब्रोकरेज हाउस ने दिया 5120 रुपये का टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर के एनालिस्ट्स अमनीष अग्रवाल और अनुष्का छाजेड़ ने 30 सितंबर की अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है, ‘हम डीमार्ट को लेकर अपने EPS एस्टिमेट्स को अपग्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों को लेकर हमारा DCF बेस्ड टारगेट प्राइस 5120 रुपये है, जो कि पहले 4636 रुपये था। हमारा मानना है कि FY23 में डीमार्ट को काफी फायदा होगा। हमें भरोसा है कि कंपनी की एवरीडे लो प्राइसेज वाली स्ट्रैटेजी हाई इनफ्लेशन वाली मौजूदा स्थिति में इसकी सेल्स को बढ़ाएगा और अनऑर्गेनाइज्ड रिटेल से मिडिल क्लास को ऑर्गेनाइज्ड रिटेल में लेकर आएगा।’