दो दिवसीय यात्रा पर ओमान पहुंचे भारतीय मंत्री
भारतीय विदेश मंत्री V Muraleedharan सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के संबंधों को मजबूत किया जाएगा। मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से इस मामले की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री 3-4 अक्टूबर से ओमान में ही रहेंगे। भारतीय कामगार रोजी रोटी कमाने के लिए ओमान में जाते हैं। भारी संख्या में भारतीय ओमान में रहते हैं।
A glimpse of his art can be seen on the wall behind us where a fascinating pic of Hon'ble PM Shri @narendramodi Ji can be seen. pic.twitter.com/OGRwiLqsK7
— V Muraleedharan / വി മുരളീധരൻ ( Modi Ka Parivar) (@VMBJP) October 3, 2022
दोनों देशों के संबंधों को और किया जाएगा मजबूत
बताते चलें कि इस यात्रा के दौरान V Muraleedharan, ओमान के विदेश मंत्री Sayyid Badr bin Hamad bin Hamood Albusaidi, और दूसरे मंत्रियों से मुलाकात करेंगे। मीटिंग के दौरान दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत किया जाएगा। दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत किए जायेंगे। दोनों देशों के बीच आर्थिक, वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंध की मजबूती को लेकर भी बातचीत की जाएगी।
Witnessed the exchange of an MOU between @ANI and @OmanNewsAgency.
A remarkable step towards more collaboration & exchange of news & information between the news agencies.
Will also facilitate more exchange of information and news between the two countries. pic.twitter.com/aFTCC0kBd4
— V. Muraleedharan (@MOS_MEA) October 3, 2022
आम जनता से भी बातचीत की जाएगी
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान भारतीय मंत्री सामुदायिक स्वागत समारोह में भाग लेंगे और ओमान में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय और सामाजिक सेवा क्षेत्रों जैसे विषय पर बातचीत किया जायेगा। इससे कामगारों को और वहां रह रहे भारतीयों को सहूलियत मिलेगी।