एक नजर पूरी खबर
- कोरोनाबंदी के बीच शुरू हुआ हज
- आज हुई पहली हज, मात्र 10 हजार लोगों को मिली हज की इजाजत
- हज से वापसी के बाद कराना होगा कोरोना टेस्ट
कोरोना संकट के कारण सऊदी अरब ने इस बार हज यात्रा के लिए बहुत कम लोगों को इजाज़त दी है। हालाकि बंदी के बावजूद हज शुरू कर दिया गया है। सऊदी अरब ने महामारी रोकने की कोशिशों के मद्देनज़र विदेशों से आने वाले मुसलमानों के मक्का जाने पर पाबंदी लगा दी है।
गौरतलब है की दूसरे देशों के केवल उन्हीं नागरिकों को हज करने की इजाज़त दी गई है, जो पहले से ही सऊदी अरब में रह रहे हैं। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार जिन लोगों को इस साल हज करने की इजाज़त मिली है, बीते सप्ताहांत मक्का पहुंचने पर उनकी कोरोना जांच की गई और टेम्प्रेचर लिया गया। एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रद्धालुओं को हज यात्रा से पहले और हज यात्रा के बाद अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा।
बता दे सामान्य तौर पर हज यात्रा में तक़रीबन 20 लाख मुसलमान शरीक होते हैं, लेकिन इस साल उम्मीद की जा रही है कि दस हज़ार लोग ही हज कर पाएंगे।GulfHindi.com