Credit card late fine payment changed by rbl bank. आजकल रोज-रोज आपको किसी न किसी तरीके से मॉल जाते वक्त या मेट्रो में सवारी करने से पहले क्रेडिट कार्ड के ऑफर जरूर मिल जाते होंगे। क्रेडिट कार्ड लेने के उपरांत सबसे बड़ा सवाल उसके ऊपर लगने वाले विलंब शुल्क को लेकर उठता है जिसके बारे में लोगों को आधी अधूरी जानकारी होने के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
RBL बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के जुर्माने राशि में किया बदलाव.
GulfHindi को आए मेल में दिए गए जानकारी के अनुसार अब आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों से ₹100 तक के बकाया राशि पर किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं बदलेगा.
लेकिन अगर आरबीएल बैंक में आपका बकाया क्रेडिट कार्ड के ऊपर ₹100 से ज्यादा है तो ऐसी स्थिति में आपको 12.5% का लेट पेमेंट शुल्क देना होगा.
यहां पर ध्यान या रखें कि यह लेट पेमेंट शुल्क का अधिकतम राशि बैंक आपसे 13 सो रुपए चार्ज करेगी। 15 मई 2023 से यही विलंब शुल्क न्यूनतम ₹5 किया जाएगा और अधिकतम 1300 ₹ किया जाएगा हालांकि आउटस्टैंडिंग अमाउंट का 12.5% कटेगा जो कि अधिकतम ₹300 तक लिया जा सकेगा.
कभी भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल तभी करें जब आप पेमेंट करने के लिए आने वाले पेमेंट साइकिल के भीतर सक्षम हो अन्यथा जुर्माने के तौर पर आपको ₹1300 प्रति महीना देने पड़ सकते हैं.
अगर आपने आपने कार्ड पर कुछ भी लोन ले रखा है या बकाया राशि ₹10400 या उससे ऊपर रखा है तो हर महीने आपको लगने वाले ब्याज के अलावा 1300 ₹ अतिरिक्त देने होंगे.