एआई का गलत इस्तेमाल किया
Artificial Intelligence (AI) का इस्तेमाल कर मनुष्य का जीवन आसान बनाया जा रहा है। लेकिन तकनीकी एडवांस होने के साथ-साथ लोग फ्रॉड की भी कोशिश तेजी से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एआई का इस्तेमाल कर एक व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपए की ठगी की है।
जानिए कैसे किया फ्रॉड?
रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उत्तरी चीन का है जहां पर आरोपी ने advanced ‘deepfake’ technology का इस्तेमाल किया और पीड़ित को अपने अकाउंट में 5 करोड़ ट्रांसफर करने पर मजबूर किया। आरोपी ने AI-powered face-swapping technology का इस्तेमाल कर पीड़ित का दोस्त बनकर ठगी की।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि आरोपी वीडियो कॉल पर पीड़ित का दोस्त का हमशक्ल बनकर बात की, जिसके लिए उसने तकनीक का इस्तेमाल किया था। वीडियो कॉल पर उसने 4.3 million yuan यानी कि करीब 5 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने को कहा।
पीड़ित को लगा कि उसका दोस्त वास्तव में मुश्किल है और उसने पैसे दे दिए। यह मामला पहला नहीं है कि पहले भी एआई की मदद से आवाज की नकल कर पैसों की मांग की गई है। आरोपी ने एक बच्ची की आवाज का इस्तेमाल कर उसकी मां से पैसे मांगे थे।