कामगारों के लिए बाहर धूप में काम करना मुश्किल
गर्मी अब बर्दाश्त के बाहर जा रही है ऐसे में खुली धूप में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। धूप में काम करने से कामगारों की तबीयत बिगड़ सकती है। खासकर खाड़ी देशों में जहां गर्मी के दिनों में दोपहर में बाहर धूप में काम करना जान जोखिम में डालने के बराबर है।
ओमान में श्रम मंत्रालय ने दी जानकारी
ओमान में श्रम मंत्रालय ने कहा है कि अगले महीने से कामगारों को एक निश्चित समय के अंदर धूप में काम करने की अनुमति नहीं होगी। श्रम मंत्रालय ने इस बात की घोषणा की गई कि 12:30 PM से लेकर 3:30 PM तक बाहर काम करने की इजाजत नहीं होगी।
श्रम मंत्रालय के द्वारा सभी नियोक्ताओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। कंस्ट्रक्शन साइट और खुली इलाकों में दोपहर में काम करने पर पाबंदी होगी। जिन स्थानों पर अधिक तापमान होता है वहां दोपहर में काम करने पर मनाही होगी।
कब से कब तक चलेगा यह नियम?
यह नियम जून, जुलाई और अगस्त यानी कि अगले 3 महीने चलने वाला है। 12:30 PM से लेकर 3:30 PM तक कामगारों को कड़ी धूप मे काम करने की मनाही है।