हाल ही में मोहम्मद शमी ने धोनी के साथ एक ऐसे ही किस्से को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर जब वह ज्यादा बाउंसर डाल रहे थे तो धोनी ने उन्हें किस तरह से समझाया था।
भारतीय सीमर मोहम्मद शमी ने मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव में इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा था।
शमी ने लाइव वीडियो में कहा कि, जब हम 2014 में न्यजीलैंड दौरे पर गए थे तो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब ब्रैंडन मैकुलम 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसी समय मेरी गेंद पर उनका कैच विराट कोहली ने छोड़ दिया था। कैच के छूटने से वो निराश तो थे ही बल्कि इसी ओवर में किसी और बल्लेबाज का कैच छूटा जिससे मैं काफी निराश हो गया। मैंने फिर आखिरी गेंद बाउंसर फेंकी जो विकेटकीपर धोनी के सिर के ऊपर से निकल कर चौके के लिए चली गई। इसके बाद माही भाई मेरे पास आए और मुझे फटकार लगाते हुए कहा, कि भले ही तुम्हारी गेंद पर कैच छूटा हो लेकिन तुम्हें ऐसी गेंद नहीं करनी चाहिए. मैंने फिर उन्हें जवाब दिया कि वो दरअसल गेंद हाथ से फिसल कर चली गई थी।
फिर माही भाई ने मुझे थोड़ा सा सख्त लहजे में बोला- देख बेटा, बहुत लोग आए हैं मेरे सामने। बहुत लोग खेल के चले गए, झूठ मत बोल। ”बेटा तुम्हारे सीनियर हैं… तुम्हारे कप्तान हैं हम… ये बेवकूफ किसी और को बनाना।
नये प्रीमियम गाड़ी लेने का शौक़ हैं तो ध्यान दे Toyota के इस ऑफर के बारे में.
Toyota Innova Crysta शोरूम से ले जाए मात्र 10299 रुपये के EMI पर. कंपनी ने जारी किया Nov Offer