सऊदी अरब ने अपने लॉजिस्टिक्स सेक्टर को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पहली बार ड्रोन डिलीवरी का ट्रायल शुरू किया है। यह पायलट प्रोजेक्ट, जिसका ऐलान गुरुवार को किया गया, जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA) और ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी (TGA) की संयुक्त पहल है।
अधिकारियों ने इसे पोस्टल और डिलीवरी सर्विसेज को नए सिरे से परिभाषित करने की दिशा में अहम उपलब्धि बताया। परिवहन और लॉजिस्टिक सेवाओं के उपमंत्री रुमैह अल रुमैह ने कहा कि यह पहल “नई संभावनाओं के द्वार खोलेगी” और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एजेंडा के तहत इनोवेटिव समाधान तैयार करेगी।
यह ट्रायल सऊदी विज़न 2030 के तहत चल रहे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य परिवहन की दक्षता बढ़ाना, डिलीवरी समय कम करना और आधुनिक तकनीक को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल पूरे किंगडम में सुरक्षित, तेज़ और टिकाऊ पार्सल डिलीवरी का रास्ता तैयार करेगी।




