पूरी खबर एक नजर,
- अंतरराष्ट्रीय यात्री के लिए मुफ्त सुविधा की घोषणा
- जागरूकता अभियान चला कर दी जा रही है जानकारी
अधिकारी ने दी जानकारी
सऊदी अरब एयरलाइन ने अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए मुक्त सेवाओं की घोषणा की है जिसके मुताबिक यात्रियों के लिए बोर्डिंग पास और बैग कार्ड के मुफ्त सेवा को लेकर जानकारी दी गई है। सेवाओं का लाभ मक्का में email (hajjm1@jed-sa.com), Whatsapp (+966515223812) और मदीना में email (hajjS1@jed-sa.com) और Whatsapp (+966515223813) पर संपर्क करके उठाया जा सकता है।
लोगों के अभियान के द्वारा किया जा रहा जागरूक
बताते चलें कि समय-समय पर तीर्थ यात्रियों के लिए अभियान चलाकर baggage संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाती है ताकि एयरपोर्ट पर उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो। बताया गया है कि अभियान में फोटो के जरिए आसान तरीके से नियमों को समझाया गया है। करीब 20 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 6 भाषाओं में इसकी सुविधा दी जाती है ताकि लोगों को इसे समझने में आसानी हो।
बताया गया है कि आप के सामान में किसी तरह के लिक्विड नहीं होना चाहिए। आपको पता होगा कि Zamzam water पर भी प्रतिबंध है। सामान एक अच्छी स्थिति में होना चाहिए ताकि टूटने फूटने और खराब होने का डर ना हो।