एक नजर पूरी खबर
- कोरोना के लड़ाई में दुबई ने शुरू की नई रणनीति
- नए स्वास्थय संस्थान खोल शुरू की कई नई व्यवस्थाएं
- महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद ने किया ऐलान
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दुनिया भर के देश लगातार नई-नई चिकित्सा सुविधाओं को तलाशने में जुटे है। इसी कड़ी में दुबई के एक चिकित्सा अनुसंधान ने एक ऐसी सुविधा खोली है जो कोविड-19 महामारी और अन्य वायरल रोगों पर अध्ययन करेगी व इसकी वैक्सीन तलाशने की दिशा में काम करेगी। बता दे Dh300 मिलियन के प्रारंभिक निवेश के साथ शुरू किया गया यह अनुसंधान संयुक्त अरब अमीरात का पहला स्वतंत्र जैव चिकित्सा अनुसंधान केंद्र है।
बता दे महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक ने मंगलवार को मोहम्मद बिन राशिद मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट नाम की अत्याधुनिक सुविधा शुरू करने की घोषणा की। “चिकित्सा अनुसंधान यूएई में रोकथाम और चिकित्सा सुरक्षा का एक अभिन्न अंग है। शेख मोहम्मद ने कहा कि अनुसंधान का समर्थन करने से स्थायी आर्थिक, सामाजिक और मानव विकास सुनिश्चित होता है। “हमें अनुसंधान का संचालन करने के लिए विशेष केंद्रों की आवश्यकता है जो हमारे पर्यावरण और समाज का ख्याल रखते हुए उनके स्वास्थ्य की दिशा में काम कर सके और मौजूदे स्वास्थ्य चुनौतियों का जल्द से जल्द हल ढूंढ सके।”
इसके साथ ही कोविड-19 से परे, संस्थान संचार रोगों पर की जाने वाली रिसर्च को आगे बढ़ाएगा और नए लोगों की निगरानी करेगा और उन योजनाओं पर काम करेगा जो भविष्य में संभावित प्रकोपों और महामारियों से दुनिया को बचा सकते हैं। यह स्वास्थ्य विज्ञान के innovators की अगली पीढ़ी को भी प्रभावित करेगा और विशेषज्ञों को विशेषज्ञता का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।
बता दे इससे जुड़ी जानकारी साधां करते हुए शेख मोहम्मद ने आश्वासन दिया है कि संस्थान का शोध सभी के लिए सुलभ होगा। “नया केंद्र अनुसंधान संस्थानों के वैश्विक नेटवर्क के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।”GulfHindi.com