रूस के कुरील द्वीपसमूह पर बुधवार को 7.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके चलते सुनामी के खतरे के कारण स्थानीय निवासी मैदानी हिस्से की ओर भागे।
रूस के आपात मंत्रालय ने बताया कि भूकंप का केंद्र कुरील द्वीप के पारामुशीर में 210 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व स्थित सेवेरो-कुरील्स्क शहर में था जहां करीब 2,500 लोग रहते हैं।
अधिकारियों ने किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं दी लेकिन निवासियों को मैदानी हिस्से की तरफ ले जाया गया। मंत्रालय ने करीब 50 सेंटीमीटर ऊंची लहरों के साथ छोटी सुनामी की खबर दी है।
उसने कहा कि सुनामी का खतरा बने रहने के कारण इलाके के निवासी अभी सुरक्षित स्थान पर रहेंगे। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। कुरील श्रृंखला के चार दक्षिणी द्वीपों को लेकर रूस तथा जापान के बीच द्वितीय विश्व युद्ध के अंत से ही विवाद है। कुरील को जापान में उत्तरी क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है।GulfHindi.com
UAE में नौकरी का सुनहरा अवसर, 3 दिवसीय रोजगार मेले में करें आवेदन
संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश कर रहा है तो उसके लिए अच्छी खबर...
Read more