Federal Bank Shares: 1.09 रुपये से 120.80 रुपये तक पहुंच चुका फेडरल बैंक का शेयर (Federal Bank Share Price) आने वाले कुछ दिनों में 147 रुपये तक पहुंच सकता है। 6 जुलाई 2001 को यह बैंकिंग स्टॉक 1 रुपया 9 पैसे का था।

21 साल में 10982 पर्सेंट की उड़ान भरकर यह प्रति शेयर 119.71 रुपये का रिटर्न दे चुका है। अब भी फेडरल बैंक को लेकर मार्केट एक्सपर्ट बुलिश हैं और इसमें तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं।

मंगलवार को फेडरल बैंक 120.80 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक में 3.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। इसका 52 हफ्ते का हाई 129.75 रुपये और लो 78.60 रुपये है। पिछले 5 दिन में फेडर बैंक के शेयर भाव 7.71 प्रतिशत चढ़ चुके हैं।

 

: इस कंपनी के हर शेयर ने दिया 19134 रुपये का मुनाफा, क्या आपके पास है यह स्टॉक

फेडरल बैंक ने जहां एक महीने में मामूली नुकसान कराया है, वहीं पिछले छह महीने में इसने 21 फीसद का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक फेडरल बैंक ने अपने निवेशकों को 38.53 फीसद या प्रति शेयर 33.60 रुपये का मुनाफा कमवाया है। एक साल में यह 84.40 रुपये से 43.13 प्रतिशत चढ़कर 120.80 रुपये पहुंच गया है।

फेडरल बैंक खरीदें, बेचें या होल्ड करें

जिन निवेशकों के पास फेडरल बैंक के शेयर हैं, उन्हें अभी और मुनाफा मिल सकता है। क्योंकि एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस ने फेडरल बैंक का टार्गेट प्राइस 147 रुपये रखा है। इसके अलावा अगर आप फेडरल बैंक में निवेश करना चाहते हैं तो 27 एक्सपर्ट्स में से 18 इसे स्ट्रांग बाय और 6 खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। वहीं, जिनके पास अभी यह स्टॉक है, उनके लिए 3 एक्सपर्ट होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment