फिक्स डिपॉजिट पर बढ़िया ब्याज दर पाने का मौका
सेविंग अकाउंट में पैसे रखने से ज्यादा बेहतर ऑप्शन है कि आप अपने पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट में रखें। चुनिंदा टेन्योर पर बैंक ग्राहकों को अलग-अलग ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। ऐसा माना जाता है कि बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस में फिक्स डिपॉजिट कराने पर ग्राहकों को अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
इसमें निवेश कर आप अधिक ब्याज दरों का लाभ उठा पाएंगे। ज्यादातर लोग अपने पैसों को फिक्स डिपॉजिट में निवेश करना इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि इसमें मार्केट जोखिम नहीं रहता। उनका पैसा सुरक्षित रहता है। बुजुर्गों को सामान्य जनता के मुकाबले अतिरिक्त ब्याज दरों का लाभ दिया जाता है।
ग्राहकों का पैसा रहता है सुरक्षित
सुरक्षित निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं तो फिक्स डिपाजिट एक अच्छा ऑप्शन है। ज्यादातर बैंकों के द्वारा 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 2 से लेकर 9 फीसदी तक के ब्याज का लाभ मिलता है। ग्राहकों को स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 9 फीसद तक का भी ब्याज मिलता है।
इसके अलावा चुनिंदा समय के लिए जमा किए गए पैसों पर निश्चित ब्याज दर का लाभ मिलता है। इसमें जोखिम नहीं होता है।