अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो IRCTC के बेहद सस्ते और लंबे 10 दिनों के पैकेट वाले यात्रा का चुनाव कर सकते हैं. इस यात्रा पैकेज की कीमत कितनी कम है की खाना पीना रहना घूमना सब को मिलाकर 10 दिन और 9 रात महज ₹16000 में बुक हो रहा है. विशेष रुप से IRCTC TOUR Package की जानकारी टूर एक्सपर्ट के साथ हमने आपके लिए तैयार किया है.

मात्र ₹16000 कीमत और मजा है बहुत ज्यादा.

  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज के जानकारी के सबसे पहले हिस्से में हम इसकी कीमत की बात करेंगे.
  • स्लीपर क्लास से यात्रा करने पर कीमत महज ₹16300 आएगी.
  • थर्ड एसी क्लास से यात्रा करने पर इस ट्रिप की कीमत ₹28600 आएगी.
  • डीलक्स सेकंड एसी क्लास से यात्रा करने पर स्थित की कीमत महज ₹34200 आएगी.

10 दिन और 10 जगह का मिलेगा यात्रा.

इस टूर पैकेज में लोगों को 9 रात और 10 दिन सफर का मजा मिलेगा जिसमें मुख्य रूप से यह डेस्टिनेशन कवर किए जाएंगे.

  • Ujjain: Mahakaleshwar and Omkareshwar Temple
  • Agra: Taj Mahal
  • Mathura: Krishna Janam-Bhumi
  • Haridwar: Hrishikesh, Har ki Pauri, Ganga Aarti
  • Amritsar: Golden Temple, Bagha Border
  • Katra: Mata Vaishnodervi Darshan

टूर की शुरुआत 11 मई 2023 से शुरू होगी और इसके मुख्य हाईलाइट कुछ इस प्रकार हैं.

Tour name:  “Mahakaleshwar sang Uttar Bharat Devbhoomi Yatra” BY BHARAT GAURAV TOURIST TRAIN
Duration: 09 Nights/10 Days
Tour Date: 11.05.2023
Tour Itinerary: Ex-Pune-Ujjain (Mahakaleshwar, Omkareshwar) – Agra – Mathura – Haridwar- Rishikesh-Amritsar- Vaishnodevi  and back
Boarding/de-boarding: Pune – Lonavala – Karjat – Kalyan – Vasai Rd – Surat – Vadodara

क्या क्या शामिल हैं इस क़ीमत में?

इस कीमत में ट्रेन की टिकट है. इसी कीमत में घूमने के लिए और अन्य घूमने वाले गाड़ियों के खर्चे हैं. खाना पीना भी इन्हीं पैसों में उपलब्ध होगा और इसके साथ ही साथ गाइड और ट्रैवल इंश्योरेंस इत्यादि भी इन्हीं पैसों में शामिल किया गया है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.