मुंबई से दरभंगा आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है। खराब मौसम के कारण इस तरह की घटनाओं में अब बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बताया गया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 951 मुम्बई से आकर दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी।
Flight को किया गया वाराणसी डायवर्ट
फ्लाईट को लो विजिबिलिटी के कारण लैंडिंग के लिए क्लियरेंस नहीं मिल सकी जिसके कारण विमान को वाराणसी के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बाद में जब मौसम ठीक हुआ तब जाकर विमान वाराणसी से वापस दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची।
वहीं दरभंगा एयरपोर्ट पर भी लोग मुंबई जाने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन जब फ्लाईट टाइम पर नहीं पहुंची तो उन्हें दुख हुआ। खराब मौसम में लैंडिंग से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर कई और विमानों पर भी देखने को मिला।
जब भी खराब मौसम के कारण लो विजिबिलिटी की समस्या आती है तब विमान को डाइवर्ट कर दिया जाता है ताकि लैंडिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।