संयुक्त अरब अमीरात में निशुल्क वाई फाई जोन में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि और भी कई स्टेशन को निशुल्क वाई फाई कवरेज प्रदान किया जाएगा।
सबसे पहले 4 स्टेशन के लिए शुरू की गई थी यह सेवा
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की सबसे पहले यह सुविधा चार स्टेशन के लिए शुरू की गई थी। अब इसे विस्तार कर 6 स्टेशन के लिए किया जा रहा है। इसमें Mall of the Emirates, Ibn Battuta, International City, City Centre Deira, Al Qusais, और Al Jafiliya bus stations को शामिल किया गया है।
बताया गया है कि 1 दिसंबर को इसकी सेवा Satwa, Union, Al Ghubaiba और Gold Souq bus stations पर शुरू की गई थी। यात्रियों को बेहतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट अनुभव प्रदान करने के लिए यह फैसला लिया गया है। यात्रियों को आवागमन के दौरान निशुल्क वाई फाई की सेवा दी जाएगी।