दुबई से आने वाले भारतीय के पास 46 लाख रुपए का सोना बरामद किया

गुरुवार को Rajiv Gandhi International Airport के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आने वाले भारतीय के पास 46 लाख रुपए का सोना बरामद किया है। आरोपी Emirates flight EK 528 से आया था। आरोपी सोने को पेस्ट में भरकर लाया था।

सोने का वजन 827.7 grams था

बताते चलें कि आरोपी के पास से जब्त किए गए सोने का वजन 827.7 grams था जिसकी कीमत 46.51 लाख रुपए है। इससे एक दिन पहले Air India flight से आने वाले यात्री को भी पकड़ा गया है जिसके पास लाखों का सोना था।

खाड़ी देशों से सोना लाने पर लिमिट लागू

कहा गया है कि इस महीने कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिन्होंने सोने की तस्करी की कोशिश की है। खाड़ी देशों से सोना लाने पर लिमिट लागू है, इससे अधिक या अवैध तरीके से सोना नहीं लाना है। लिमिट के बाहर सोना लाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।

दुबई से आने वाले जाने नया GOLD लिमिट, इस से ज़्यादा का सोना होगा ज़ब्त, नए नियम जानिए
https://gulfhindi.com/uae-gold-imports-limit-info/

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.