दिसंबर का महीना आने के साथ ही भारतीय कर बाजार में डिस्काउंट का महीना आ जाता है. हाल ही में घटे हुए जीएसटी के उपरांत दिसंबर में कर कंपनियां अपने पुराने मॉडल के ऊपर अतिरिक्त डिस्काउंट दे रही है जिसके वजह से दिसंबर का महीना कर खरीदने वालों के लिए ढेर सारे ऑफर समेटे हुए आ चुका है.
इसी क्रम में मारुति की ग्रैंड विटारा जो पेट्रोल के साथ-साथ हाइब्रिड इंजन इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक बैटरी से दौड़ती है और जबरदस्त माइलेज देती है उसे पर शानदार ऑफर आया है.
मारुति सुजुकी ने साल के अंत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ SUV ग्रैंड विटारा पर आकर्षक ईयर-एंड ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, चुनिंदा वेरिएंट्स पर यह कार अब ₹8,999 प्रति माह की आसान ईएमआई पर उपलब्ध कराई जा रही है, जबकि इसकी प्रभावी एक्स-शोरूम कीमत ₹9.53 लाख से शुरू बताई जा रही है।

कंपनी का कहना है कि यह सीमित अवधि का ऑफर है, जिसका उद्देश्य त्योहारी सीजन के बाद भी बिक्री की रफ्तार बनाए रखना है। ऑफर में फाइनेंस स्कीम के साथ चुनिंदा लाभ शामिल हैं, जिनका फायदा डीलरशिप स्तर पर शर्तों के अधीन मिलेगा।
फीचर्स और सेफ्टी पर जोर
ग्रैंड विटारा में प्रीमियम सेगमेंट के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 17-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील्स, ऑटो प्योरिफाई सिस्टम (PM2.5 डिस्प्ले), 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, EV मोड (हाइब्रिड वेरिएंट में) और स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स शामिल हैं। कंपनी 5 साल की वारंटी (3 साल स्टैंडर्ड + 2 साल कॉम्प्लिमेंटरी) भी दे रही है।




