एक नजर पूरी खबर
- सऊदी में दिखा हज का पहला नजारा
- बेहद खुबसुरत है तस्वीरें
- बहुत कम लोगों को मिली है हज की इजाजत
कोरोना वायरस के बीच सऊदी अरब में शुरू हुई हज यात्रा में अलग ही नजारा देखा गया। लोगों ने चेहरों पर मास्क लगाए हुए थे और वे आइसोलेशन के बाद वे छोटे समूहों में आ रहे थे। यहां बहुत कम लोगों को हज की इजाजत दी गई है। विदेश के उन्हीं लोगों को हज की अनुमति मिली है जो पहले से यहां रह रहे हैं।
इस बार जिन लोगों को इस साल हज करने की मंजूरी मिली है उनकी बीते सप्ताह मक्का पहुंचने पर कोरोना जांच की गई और तापमान भी लिया गया। श्रद्धालुओं को हजयात्रा से पूर्व और इसके बाद अनिवार्य रूप से क्वारंटीन रहने के आदेश दिए गए हैं।
देश के धार्मिक मामलों के मंत्री मोहम्मद सालेह ने कहा कि यहां आने वाले लोग अपने घरों में क्वारंटीन रह चुके हैं जबकि इसके बाद उन्हें मक्का के होटलों में चार दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। जो लोग इस साल हज में हिस्सा ले रहे हैं, उनमें 30 फीसदी सऊदी अरब के नागरिक हैं और अन्य लोग सऊदी में रह रहे दूसरे देशों के नागरिक हैं।GulfHindi.com