भारत के दिग्गज बैंक में शुमार HDFC बैंक ने अपने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है. नए बदलाव के साथ ही अब लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलेंगे. HDFC बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बढ़ाए गए रिपोर्ट के बाद अपना नया रेट जारी किया है.

 

लोगों की ख्वाहिश फिक्स डिपॉजिट में ज्यादा पैसे डालने की होती है और वह हमेशा सरकारी बैंक के बड़े प्राइवेट बैंक का रुख करते हैं जहां पर उन्हें बैंक के डूबने का खतरा कम रहता है. क्योंकि भारत में महज ₹500000 तक ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सुरक्षित और इंश्योरेंस से लैस होते हैं.

फिक्स डिपाजिट करते समय लोगों को पैसे की सुरक्षा सबसे ज्यादा नजर आती है और ऐसे में बैंक जब सरकारी हो या बड़े प्राइवेट हो तो लोगों को भरोसा और ज्यादा होता है. भारत में कई अन्य बैंक 9% तक ब्याज दे रहे हैं फिर भी लोग सरकारी बैंक और बड़े प्राइवेट बैंक में ही अपने फिक्स डिपॉजिट को बता दे रहे हैं.

HDFC के नए फिक्स डिपाजिट दर.

बैंक ने 14 दिसंबर से नए फिक्स डिपाजिट दरों को लागू कर दिया है जिसके तहत सामान्य नागरिक 7% और वरिष्ठ नागरिक 7.75% तक का ब्याज अपने डिपॉजिट पर हासिल कर सकते हैं. इसके लिए अलग-अलग समय के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करना जरूरी हैं. सबसे बेहतर ब्याज आप महज 15 महीने से 18 महीने के सैलाब में पा सकते हैं जिसमें सामान्य नागरिक को 7% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5% का ब्याज मिलेगा.

Domestic / NRO / NRE FIXED DEPOSIT RATE

Applicable from 14th Dec, 2022

(Senior Citizen Rates do not apply to NRIs | Minimum tenor for NRE Deposit is 1 Year.)

Tenor Bucket< 2 Crore
Interest Rate (per annum)**Senior Citizen Rates (per annum)
7 – 14 days3.00%3.50%
15 – 29 days3.00%3.50%
30 – 45 days3.50%4.00%
46 – 60 days4.50%5.00%
61 – 89 days4.50%5.00%
90 days < = 6 months4.50%5.00%
6 mnths 1 days <= 9 mnths5.75%6.25%
9 mnths 1 day to < 1 year6.00%6.50%
1 year to < 15 months6.50%7.00%
15 months to < 18 months7.00%7.50%
18 months to < 21 months7.00%7.50%
21 months – 2 years7.00%7.50%
2 years 1 day – 3 years7.00%7.50%
3 year 1 day to – 5 years7.00%7.50%
5 year 1 day – 10 years7.00%7.75%*

इन तरीकों से ले सकते हैं ब्याज.

एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को हर महीने ब्याज अदा करने के साथ-साथ 3 महीने पर ब्याज देना, साल भर पर ब्याज देना और परिपक्वता पर ब्याज देना जैसे स्कीम शामिल है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.