हैरान करने वाली घटना सामने आई, खाते से निकाल लिए गए 2 लाख से अधिक रुपए
रोपर के Bharatgarh गांव से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। Aadhaar enabled Payment System के जरिए भी पैसे निकाला जा सकता है, यही वजह है कि सभी को अपना आधार कार्ड समेत सभी तरह की बैंक की डिटेल सुरक्षित रखनी चाहिए और किसी भी व्यक्ति से किसी भी कीमत पर शेयर नहीं करना चाहिए। हालांकि, इस मामले में शिकायतकर्ता Sanjeev Kumar के बैंक ब्रांच की गलती की वजह से किसी और ने उनके अकाउंट से Rs 2.4 lakh रुपए निकाल लिए।
2 लाख से अधिक रुपए निकालने वाले का आधार कार्ड Sanjeev Kumar के अकाउंट से जोड़ दिया था बैंक वालों ने
जानकारी के लिए बता दें कि शिकायतकर्ता Sanjeev Kumar ने अपना अकाउंट बैंक के इस ब्रांच में वर्ष 2015 में खुलवाया था। उन्हें पिछले महीने पता चला कि उनके अकाउंट से Rs 2.4 lakh रुपए निकाल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि निकासी जुलाई और नवंबर में की गई है।
बैंक मैनेजर ने कहा मामले की चल रही है जांच
Sanjeev ने इस बात की शिकायत की है कि बैंक अधिकारियों ने Bada Pind गांव के एक निवासी का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट से जोड़ दिया है। इसलिए वह पैसों को निकालने में कामयाब हो रहा है। ब्रांच मैनेजर ने कहा है कि उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। मैनेजर ने कहा है कि किसी और व्यक्ति का आधार कार्ड संजीव के अकाउंट से कैसे लिंक हुआ इसकी जांच चल रही है।