दोहा में भारतीय दूतावास के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन
दोहा में भारतीय दूतावास में एडवाइजरी जारी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित यात्रा के लिए अपडेट जारी किया है। इस बात की जानकारी दी गई है कि यात्रियों को यात्रा के समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके पास किसी भी तरह का प्रतिबंधित सामान नहीं होना चाहिए।
बताते चलें कि गुरुवार को सोशल मीडिया X के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है। दूतावास के द्वारा कहा गया है कि अक्सर इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जिनमें यह पता चल रहा है कि भारतीय यात्रियों के द्वारा प्रतिबंधित सामान के साथ यात्रा की कोशिश की जा रही है।
आरोपियों को गिरफ्तार कर दी जाएगी कड़ी सजा
दूतावास के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि अगर कोई अधिकारी इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही जरूर की जाएगी। इसीलिए यात्रियों को ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें किसी भी ऐसे प्रोडक्ट के साथ यात्रा नहीं करनी चाहिए जो कि कतर में बैन है।
https://x.com/IndEmbDoha/status/1796178034552099020