कोरोना वायरस की वजह से लगातार प्रवासी भारतीय कामगारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अभी जो एक वीडियो सामने आए हैं उसने भारतीय कामगारों को भारतीय सरकार से प्राप्त होने वाली सुविधाओं के ऊपर सवालिया निशान उठा दिया है.
https://twitter.com/nileshr443/status/1239068647072485376?s=20
भारत सरकार ईरान से कुछ भारतीय प्रवासियों को देश लाकर यह दावा किया है कि ईरान में सभी फंसे हुए भारतीय कामगार वापस आ चुके हैं. लेकिन अभी अभी जो वीडियो सामने आई है उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ट्विटर के मदद से लोगों ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि हम 65 लोग ईरान के तेहरान शहर से 300 किलोमीटर की दूरी पर Adrestan में फंसे हुए हैं और यह सब के सब कबीर कोऑपरेटिव स्टील कंपनी में काम करते हैं. ईरान में बुरी तरीके से कोरोनावायरस फैल चुका है अतः यह सब के सब लोग अपने आपको यहां से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने उनकी नहीं सुनी है.

🙏🙏🙏🙏🙏
आप जहां भी हैं आप से गुजारिश हैं कि इन भारतीय कामगारों की सुरक्षा के लिए बात को आगे बढ़ाएं क्योंकि सबसे बुरी स्थिति में इस वक्त इरान है और कोरोना वायरस का संक्रमण वहा काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा हैं.
🙏🙏🙏🙏🙏GulfHindi.com
Saudi ने 24000 पाकिस्तानी प्रवासियों को किया Deport. हज के नाम पर आकर माँगते थे भीख
विदेश जाकर भीख मांगने और देश की छवि खराब करने वाले पाकिस्तानियों के खिलाफ अब पाकिस्तान सरकार ने 'आर-पार' के मूड में कार्रवाई शुरू कर दी है।...
Read moreDetails





