Canara Bank ने सेविंग अकाउंट पर बढ़ाई ब्याज दरें
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Canara Bank ने अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी दी है। सेविंग अकाउंट के इंटरेस्ट रेट्स को बढ़ा दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक यह रेट्स 21.12.2022 से लागू हो जायेंगे। सेविंग अकाउंट में पैसे रखने वाले ग्राहकों को 4% ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा।
इतनी बढ़ाई गई है ब्याज दर
बैंक 50 लाख और 5 करोड़ रुपए के बीच के सेविंग अकाउंट पर 2.90% की ब्याज दर, 5 करोड़ और 10 करोड़ रुपये के बीच बचत खाता पर 2.95% की ब्याज दर, 10 करोड़ और 100 करोड़ रुपए पर 3.05%, 100 करोड़ और 200 करोड़ रुपए पर 3.50% की ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
वहीं 200 Cr से ₹ 500 Cr रुपए से कम पर 3.10% की ब्याज दर, 500 Cr से 1000 Cr से कम पर 3.40% की ब्याज दर, 1000 करोड़ और 2000 करोड़ रुपये से कम पर 3.55% और 2000 करोड़ और उससे ऊपर पर 4.00% की अधिकतम ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
मिनिमम बैलेंस करना होगा मेंटेन
अगर आपका खाता Canara Bank savings accounts में है तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि इस बैंक में आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना होता है। Semi-urban, urban, और metro इलाकों में एक हजार रुपए और ग्रामीण क्षेत्रों में 500 रुपए मेंटेन करना होता है।
UCO, Federal, IDBI समेत 5 बैंक का नया Fixed Deposit रेट हुआ जारी. जानिए किस बैंक में मिलेगा ज़्यादा पैसा