KIA: किया कंपनी की ऑल न्यू इलेक्ट्रिक गाड़ी जो कि EV9 है, वह कंपनी की पहली 3-रो इलेक्ट्रिक SUV है जो कि 6 और 7 सीटर सेगमेंट में अवेलेबल है और इसकी जो क्लेम ड्राइविंग रेज है सिंगल चार्ज में वह 541 किलोमीटर की है और इस गाड़ी में किया कंपनी की तरफ से आपको अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है, जिससे 15 मिनट में 239 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज जितना चार्ज हो जाएगा।
KIA EV9 का डायमेंशन और प्लेटफार्म
डायमेंशन के मामले में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 5 मीटर लम्बी है और यह किया कंपनी की लार्जेस्ट पैसेंजर वहीकल है और यह किया कंपनी की सेकंड ऐसी गाड़ी है जो कि HMG’s डेडीकेटेड BEV प्लेटफार्म पर बनाई गई है, जो की इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफार्म है आप इस गाड़ी में 1,980mm वाइड है, 1,750mm और लम्बी है और इस गाड़ी का व्हीलबेस 3,100mm है।
बैटरी टेक्नोलॉजी और मोटर टॉर्क आउटपुट
किया कंपनी की इस EV9 गाड़ी में आपको रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) का ऑप्शन मिलता है, दोनों ही वर्जन 99.8 kWh बैटरी के साथ आते हैं, जो की किया कंपनी की फोर्थ जनरेशन बैटरी टेक्नोलॉजी है, रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) वाले वर्जन में 150kW की मोटर दी गई है, इस गाड़ी में लगी हुई मोटर मैक्सिमम टार्क आउटपुट जनरेट करती है, वह 350Nm का है और यह मॉडल 0 से 100 kmph सिर्फ 9.4 सेकंड में पूरा कर लेता है