Jio Brain: रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जिसका नाम जिओ ब्रेन (Jio Brain) है। इसे तरह-तरह के नेटवर्क में मशीन लर्निंग (ML) कैपेबिलिटी को इंटीग्रेटेड करने के लिए लाया गया है।
Jio Brain: यह होंगे बड़े फायदे
इसकी मदद से टेलीकॉम नेटवर्क की परफॉर्मेंस को इंप्रूव किया जाएगा, पर्सनलाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस के लिए। कई बिज़नेस इसको इस्तेमाल कर के अपने काम को ऑटोमेट कर पाएंगे और डाटा इनसाइट्स भी ले पाएंगे कस्टमर सर्विस इंप्रूव करने के लिए।
टेंट क्रिएशन आसान हो जाएगा
Jio Brian एडवांस्ड AI फीचर को ऑफर करेगी, जिसमें इमेज, वीडियो, टेक्स्ट, डॉक्युमेंट और स्पीच प्रोसेसिंग के लिए टूल होंगे और इसके अंदर प्री-बिल्ड AI एल्गोरिथम दिया जाएगा। लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) भी दिया जाएगा जिससे कंटेंट क्रिएशन आसान होगा।
ट्रेफिक फ्लो को ऑप्टिमाइज किया जाएगा?
Jio का यह नया प्लेटफार्म अभी अर्ली स्टेज में है। वेरियस इंडस्ट्री में इसका इंपैक्ट जरूर होगा। जैसे कि इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर के ट्रेफिक फ्लो को ऑप्टिमाइज किया जा सकता है? स्मार्ट सिटी बनाने के लिए और पब्लिक सेफ्टी को भी इंप्रूव किया जाएगा।