बैंक ने लॉन्च किया नया अभियान, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
‘KBL Centenary Mahotsav’ Campaign for Home loans : नई सुख सुविधाओं से लैस घर की ख्वाइश किसे नहीं होती लेकिन यह सपना आम आदमी के लिए अपने जैसा न लगे इसके लिए बैंकों के द्वारा अच्छी ब्याज दरों पर होम लोन की सेवाएं दी जाती हैं। Karnataka Bank ने ‘KBL Centenary Mahotsav’ नामक अभियान लॉन्च किया है। ‘your family Bank across India’ टैगलाइन वाला यह बैंक वाकई में ग्राहकों के लिए काफी मदद कर रहा है।
क्या है ‘KBL Centenary Mahotsav’ अभियान?
सभी ब्रांचों पर इस अभियान के द्वारा ग्राहकों को सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें ग्राहकों को बेहतर डिस्काउंट के साथ 8.75% आकर्षक ब्याज दर का लाभ दिया जाएगा। निशुल्क प्रोसेसिंग चार्ज के साथ दूसरी सुविधाओं का भी लाभ दिया जाएगा। बैंक होम लोन के इच्छुक ग्राहकों के लिए डिजिटल लोन प्रोडक्ट को बनाया है जिससे ग्राहकों को in-principle approvals में किसी भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है।
इंतरिम CEO and Managing Director, Sekhar Rao ने कहा है कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के होम लोन की सुविधा दी जाएगी। अभियान 17 फरवरी 2023 को शुरू किया गया था जो कि 17 जुलाई 2023 तक मान्य होगा।