Kia Sonet Diesel Variant: किया कंपनी की सॉनेट का जो डीजल iMT वेरिएंट था, उसकी कम सेल देखने के लिए मिल रही थी, जिसके कारण कंपनी को इस गाड़ी में मैन्युअल ट्रांसमिशन को वापस लाना पड़ेगा डीजल वेरिएंट में, जिससे किया सोनेट डीजल की सेल में फिर से इजाफा देखने के लिए मिलेगा, जो सेल कम हुई थी।
Kia Sonet Diesel Variant: कीमत 9.95 लाख से शुरू
डीजल वाली सोनेट की कीमत 9.95 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.65 लाख रुपए से शुरू होती है। वहीं पर पेट्रोल वाली सोनेट की कीमत 7.79 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 11.45 लाख रुपए से शुरू होती है इस गाड़ी के फेसलिफ्ट की टेस्टिंग भी भारत में चल रही है और जल्द ही उसे लांच किया जाएगा।
माइलेज 18 Kmpl की है
यह गाड़ी 5 सीटर एसयूवी गाड़ी है, गाड़ी की माइलेज 18 Kmpl की है, यह गाड़ी डीजल और पेट्रोल फ्यूल टाइप के साथ आती है और इसके साथ ही इस गाड़ी में FWD ड्राइव टाइप भी दिया गया है, इस गाड़ी में टोटल 6 ब्रॉड वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं, गाड़ी की बूट स्पेस केपेसिटी 392 लीटर की है।