एक नजर पूरी खबर
- लेबनान की राजधानी में हुए धमाका से दुनिया भर के देश हिल गए
- 100 से ज्यादा की मौत हजारों का घायल
- किंग सलमान के मेडिकल सेंटर से लोगों की मदद के लिए पहुंची स्वास्थ्य टीम
लेबनान की राजधानी में हुए धमाका से दुनिया भर के देश हिल गए है। कुष घंटों में हुई सैंकड़ों लोगों की मौत से लोग दहल उठे है। ऐसे हालातों में वहां भारी संख्या में जख्मी हुए लोगों को सऊदी किंग सलमान रिलीफ सेंटर एंड हुमानिटरियन ऐड ” ने अभी अभी वंहा अपनी मेडिकल की मदद भेजी है।
गौरतलब है कि सऊदी सभी मुल्क को ऐसी मदद करता रहता है जितने भी लोग इस धमाके में वंहा जख्मी हुए है उन सबका इलाज किंग सलाम की तरफ से मुफ्त में किया जाएगा। बता दे एक मेडिकल टीम किंग सलमान के मेडिकल सेंटर से लेबनान में मदद के लिए रवाना हो चुकी है। इसके अलावा सभी मेडिकल मदद और एम्बुलेंस सर्विसेज और आपातकालीन सेवायें लगातार किंग सलमान की तरफ से भेजी जा रही है।
इसके साथ ही होप सेंटर ने एक कार्यक्रम भी चलाया है, जिसके तहत वह लोगों से बल्ड डोनेशन की मान कर रहे हैं। ताकि घायल लोगों का जल्द से जल्द इलाज किया जा सके।GulfHindi.com