KUWAIT में जाकर अवैध तरीके से काम कर रहे प्रवासियों के खिलाफ जांच अभियान जारी है। इस दौरान कई ऐसे आरोपियों की जानकारी मिलती है जो गलत काम कर रहे हैं। Mubarak Al Kebeer governorate में इसी तरह के मामले की जानकारी मिली है। दरअसल पुलिस को एक गैंग के बारे में पता चला है।
गैंग का हुआ पर्दाफाश
दरअसल कुवैत में अधिकारियों के द्वारा एक गैंग का पता चला है जो महंगी वाहनों की चोरी करते थे। सबसे पहले आरोपी किसी कार को रेंट पर लेते थे इसके बाद उसे बेचने की कोशिश करते थे। दरअसल इस केस में अधिकारियों ने ही खरीददार बनकर आरोपियों से कॉन्टैक्ट किया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वाहन चोरी और फिर उसे बेचने की गलती को स्वीकार किया है। इस तरह के कई मामले सामने आए हैं जिनमें वाहनों की चोरी की गई थी जिसके बाद जांच शुरू की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।