एक नजर पूरी खबर
- कुवैत में 135 प्रवासी कामगारों की हुई विदाई
- कर्मचारियों के contracts मंगलवार को दो महीने के नोटिस पर हो गए थे खत्म
- सार्वजनिक प्राधिकरण में के तहत काम करते थे सभी कर्मचारी
एक कुवैती राज्य आवास एजेंसी ने 135 प्रवासियों को विदाई दी है। दरअसल विदेशी कर्मचारियों के पहले समूह को उनके अनुबंध के खत्म हो होने के साथ नागरिकों पर आधारित विदेशी श्रम को बदलने की योजना के तहत समाप्त करने के लिए निर्धारित किया गया है। इस बात की पुष्टी कुवैती अखबार अल जरीदा ने करते हुए बताया है कि प्रवासियों को उनका सम्मपूर्ण वेतन भूगतान कर उनकी विदाई की गई है।
बता दे अपने देश वापसी करने वाले प्रवासियों को कुवैत के सार्वजनिक प्राधिकरण में आवास कल्याण के कुल 398 विदेशियों के 33 फीसदी कर्मचारियों शामिल है।
बता दे वापस लौटे सभी कर्मचारियों के contracts मंगलवार को दो महीने के नोटिस के तहत खत्म हो गए थे। वही इस मामलों के हाउसिंग राज्य मंत्री और लोक निर्माण मंत्री, राणा अल फारिस के तीन-चरण प्रतिस्थापन योजना के तहत समाप्त हो गए है। ऐसे में गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर और जिनकी माता कुवैत और स्टेटलेस स्टाफ में काम करती है इन सभी को छूट दी गई है।GulfHindi.com