1 साल के लिए ही किया जाएगा रिन्यू
कुवैत में Driving licence को लेकर नए नियम लागू कर दिए गए हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस को 3 साल के लिए रिन्यू नहीं किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब ड्राइविंग लाइसेंस को केवल 1 साल के लिए रिन्यू किया जाएगा।
घरेलू कामगार के तौर पर काम करने वाले ड्राइवर्स के लिए अलग है नियम
बताते चलें कि ऐसे प्रवासी कमगार हो घरेलू ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे हैं उनके ड्राइविंग लाइसेंस 3 साल के लिए ही रिन्यू किए जायेंगे।
क्यों बदला गया है यह नियम?
पहले ड्राइविंग लाइसेंस को 3 साल के लिए रिन्यू किया जाता था। लेकिन अब इसकी वैधता को 3 साल से घटाकर 1 साल कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि मंत्रालय के द्वारा यह कड़ा फैसला क्यों लिया गया है?
दरअसल ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें प्रवासियों के द्वारा 3 साल के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करा लिया जाता था इसके बाद वह अपने प्रोफेशन चेंज कर लेते थे। पहले प्रवासियों के ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 10 साल तक की होती थी लेकिन अब इसे रेजिडेंस से लिंक कर दिया गया है और घटाकर 1 साल कर दिया गया है।