एक नजर पूरी खबर
- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कुवैत को भेजा परिपत्र
- देश में प्रवेश के इंतजार में बैठे लोगों के लिए खोले गए रास्ते
- 09 सितंबर, 2019 से कुवैत छोड़ने वाले सभी यात्रियों को मिलेगी एंट्री
कुवैत ने आज किसी भी प्रवासी को अनुमति देने के लिए एक आधिकारिक परिपत्र जारी किया है। अपने इस नए आदेश के तहत जो कुवैत में प्रवेश करने के लिए सरकार के फरमान के इतजार में बैठे है उनके लिए राह खुल गई है।
बता दे बीते 6 महीने से देश से बाहर देश में प्रवेश का इंतजार कर रहे लोगों को अब कुवैत में एंट्री करने की इजाजत मिल गई है। बशर्ते उनका निवास वैध हो।
गौरतलब है कि इस मामले पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चलने वाली सभी एयरलाइनों को एक परिपत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि 09 सितंबर, 2019 से कुवैत छोड़ने वाले सभी यात्रियों को कुवैत लौटने की अनुमति दी जाए, बशर्ते कि उनके पास वैध निवास हो। महानिदेशालय के इस फैसले के बाद कुवैत ने वापिस लौटने वालों के लिए एंट्री खोल दी है।GulfHindi.com