कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सा सुविधाओं के लिए वाल्व-फिटेड फेस मास्क आयात करने पर प्रतिबंध लगा दिया है, उनका कहना है कि वे चिकित्सा मानकों का पालन नहीं करते हैं। ऐसे में उनसे कोरोना से बचाव के तहत होनी वाली सावधानी खतरे में पड़ जाती है।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्रालय का यह फैसला प्रतिबंध संक्रमण नियंत्रण निदेशालय (ICD) की सिफारिश के जवाब में आया है, जिसमें वाल्व के साथ फिट किए गए मास्क या नए कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए एक-दिशा फ़िल्टर के उपयोग की सलाह दी गई है। साथ ही माना गया है कि इसमें सांस लेने के लिए लगाए गए वाल्व कोरोना को शरीर में एंट्री करने की जगह दे देते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।
आईसीडी ने यह कहते हुए इस मास्क पर कड़े तौर पर पाबंदी लगा दी कि “ये मास्क स्वास्थ्य उपयोगिताओं या इनडोर स्थानों में उपयोग के लिए फिट नहीं हैं,” इनसे कोरोना वायरस को शरीर में जाने से नहीं रोका जा सकता है। बता दे कुवैत में अब तक कोरोना के मामलों की संख्या 90,387 हो चुकी है, तो वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या भी 546 पहुंच गई है।GulfHindi.com