Mahindra Thar Diesel 4X2: महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है। लोग इस गाड़ी को भली-भांति जानते हैं और इस गाड़ी का क्या काम है और लोग इसको किस पर्पज से खरीदते हैं, वह भी लोग सब कुछ जानते हैं, क्योंकि ये भारत में बहुत ही फेमस ऑफरोडर गाड़ी है, अब गाड़ी का नया वेटिंग पीरियड अपडेट सामने आया है।
Mahindra Thar Diesel 4X2: 1 साल से ज्यादा का वेटिंग पीरियड
महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी का जो पेट्रोल 4X2 वेरिएंट और पेट्रोल 4X4 वेरिएंट है, उसमें 5 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है और जो इस गाड़ी का डीजल 4X2 वेरिएंट है उस पर 15 से 16 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, गाड़ी को बुक करने के बाद और इसके साथ ही इस गाड़ी को हर महीने 10,000 से ज्यादा नई बुकिंग मिल रही है।
4X2 डीजल सबसे सस्ती थार गाड़ी है
महिंद्रा कंपनी की तरफ से यह 4X2 डीजल वेरिएंट सबसे सस्ती थार गाड़ी है, जिसकी कीमत 10.98 लाख रुपए से शुरू होती है, बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.94 लाख रुपए से शुरू है और महिंद्रा थार 5-डोर की टेस्टिंग भी चल रही है और साल 2024 के शुरुआत में लांच हो सकती है।
जरूरी बात: ये इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड कलर, रिजन, वेरिएंट, स्टॉक अवेलेबिलिटी और दूसरे फैक्टर पर भी डिपेंड करेगा। इस वेटिंग पीरियड के बारे में और अधिक जानने के लिए आप अपने नजदीकी महिन्द्रा ऑथोराइज्ड डीलरशिप से कॉन्टेक्ट करें सकते हैं।