New Honda CB300R Bike Launched: होंडा कंपनी ने इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अपना अपडेटेड होंडा CB300R बाइक को लांच कर दिया है, इस बाइक की जो नई कीमत सामने आई है, उससे यह बाइक इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में बजाज ट्राइंफ स्पीड 400 और TVS अपाचे आरटीआर 310 को कड़ी टक्कर देगा।
New Honda CB300R Bike Launched: पहले से हुआ ₹37,000 सस्ता
इस बाइक की जो नई एक्स-शोरूम कीमत है वह 2.50 लाख रुपए से शुरू होती है, पहले के मुकाबले में यह बाइक ₹37,000 सस्ता हुआ है, जो की एक बहुत ही अच्छी बात है, इस बाइक में नया BS6.2 और OBD2 एमिशन स्टैंडर्ड्स वाला इंजन दिया गया है और इसके साथ ही इस बाइक में 2 कलर ऑप्शन दिए गए हैं, पहला रेड और दूसरा ग्रे।
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए गए
इस बाइक में 286cc का लिक्विड कूल्ड सिंगर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 31hp की पावर और 27.5Nm का टार्क जनरेट करता है और इसके साथ ही बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है, स्लिप और असिस्ट क्लच वाला फीचर भी कंपनी की तरफ से दिया गया है, पहले की तरह डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।