दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेता मनोज तिवारी के मुंबई स्थित आवास पर चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चोर ने बड़ी ही चालाकी से डुप्लीकेट चाबियों का इस्तेमाल करके घर की अलमारी साफ कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद के ही एक पुराने कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
अंधेरी वेस्ट के फ्लैट में हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, चोरी की यह घटना मुंबई के अंधेरी वेस्ट इलाके में स्थित सुंदरबन अपार्टमेंट में हुई है। मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडे ने अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और आरोपी तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।
दो किस्तों में उड़ाए 5.40 लाख रुपये
जांच में पता चला है कि चोर ने एक बार में नहीं, बल्कि दो अलग-अलग मौकों पर चोरी को अंजाम दिया। कुल मिलाकर 5.40 लाख रुपये चोरी किए गए। पहली चोरी जून 2025 में हुई थी, जब अलमारी से 4.40 लाख रुपये गायब हुए थे, लेकिन तब चोर का पता नहीं चल पाया था। इसके बाद 15 जनवरी 2026 की रात को दोबारा 1 लाख रुपये चोरी किए गए।
डुप्लीकेट चाबी से खुला बेडरूम का राज
चोरी का तरीका बेहद शातिर था। आरोपी के पास घर के मेन गेट, बेडरूम और अलमारी की डुप्लीकेट चाबियां मौजूद थीं। इन्ही चाबियों की मदद से वह आसानी से घर में दाखिल हुआ और पैसों पर हाथ साफ कर दिया। उसे घर के चप्पे-चप्पे की जानकारी थी, जिसका उसने फायदा उठाया।
नौकरी से निकाला गया कर्मचारी ही निकला चोर
पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा है। वह मनोज तिवारी का पूर्व कर्मचारी रह चुका है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र को करीब दो साल पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया था। पुरानी रंजिश या लालच के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
सीसीटीवी फुटेज और पुलिस एक्शन
पहली चोरी के बाद घर में सावधानी बरती गई थी और दिसंबर 2025 में घर के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए गए थे। यही कैमरे आरोपी के लिए काल बन गए। 15 जनवरी को रात करीब 9 बजे वह सीसीटीवी में चोरी करते हुए कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
Last Updated: 19 January 2026




