Maruti Alto K10 new price. भारत में अगर Budget Car और अच्छे माइलेज के साथ चार पहिया वाहन खरीदने का सपना होता है तो अक्सर लोग मारुति सुजुकी के गाड़ियों का स्थान पहले नंबर पर रखते हैं. इसी क्रम में मारुति सुजुकी ने अपने सबसे सफल मॉडल में से एक Alto K10 को लोगों के जरूरतों के हिसाब से सड़कों पर उतारा है.
34 का मिलेगा माइलेज.
मारुति सुजुकी ने अपने नए Alto K10 को S-CNG से लैश कर सड़कों पर उतारा है. कंपनी ने गाड़ी की माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम सीएनजी बताया है. मारुति सुजुकी का दावा है कि या गाड़ी खासतौर से सीएनजी पर चलने के लिए डिजाइन किया गया है.
2022 Model पर 30 हजार तक का डिस्काउंट.
कंपनी ने इस गाड़ी के 2022 मॉडल को शोरूम से सफलतापूर्वक दिसंबर से पहले खत्म करने के लिए ₹30000 तक डिस्काउंट ऑफर किए हैं, जो कि किसी भी नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम पर उपलब्ध है. 3.99 लाख से शुरू होने वाली क़ीमत शोरूम पर महज़ 3.69 लाख से शुरू होगी.
गाड़ी में दो एयर बैग के साथ-साथ जीपीएस नेवीगेशन नॉट टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम तक उपलब्ध है.
Hero ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने के लिए जारी किया नोटिस. इस महीने का जान लीजिए price list: 1 दिसंबर से Hero के नये दाम शोरूम में हो जाएगा लागू. कम क़ीमत पर स्टॉक मिलेगा केवल 30 दिन के लिए.