मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों में टेक्नोलॉजी को लेकर अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड जारी करने जा रही है. नए अपग्रेड के साथ मारुति सुजुकी की गाड़ियां प्रीमियम गाड़ियों से कंपटीशन देने के लिए दुनिया भर में खड़ी हो जाएंगे.
ऑटोमेटिक होगा ड्राइविंग.
मारुति सुज़ुकी पहली बार ADAS फीचर वाली गाड़ी लेकर आ रही हैं. इस गाड़ी में ऑटोमेटिक लेन देख कर चलने की क्षमता होगी. लंबे हाईवे खुली सड़कों पर यह गाड़ी बिना स्टीयरिंग पकड़े भी सफर पूरा कराएगी. साथ ही साथ इस गाड़ी में क्रूज कंट्रोल मोड भी होगा जिसके वजह से बिना एक्सलेटर पर पैर रखे हुए हैं गाड़ियां खुद-ब-खुद स्पीड पर दौड़ती रहेंगी.
गाड़ी की कीमत.
मारुति सुजुकी की आने वाली नई गाड़ी 7 सीट वाली गाड़ी होगी जो कि Ertiga और XL6 से ऊपर का मॉडल होगा. गाड़ी आने वाले Innova Toyota Hycross को कंपटीशन देगी. गाड़ी की कीमत 15 लाख से 20 लाख के बीच में होगी.
Hybrid होगा माईलेज.
गाड़ी के माइलेज की बात करें तो या हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर विकसित की जा रही है जिसके वजह से या पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पैक का भी इस्तेमाल करेगी और कुल मिलाकर लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देगी.
सड़क पर गाड़ी ले कर निकल रहे तो ध्यान रखे.
High Security Number Plate (HSRP) के बावजूद नंबर प्लेट के लिए हो रहा हैं चलान. जानिए नया नियम