Maruti Cars Demand: मारुति सुजुकी कंपनी की भारत में पोर्टफोलियो के अंदर सेडान, एमपीवी, हैचबैक और एसयूवी गाड़ियां शामिल, भारत के अर्बन मार्केट में कंपनी की एसयूवी, सेडान और हैचबैक गाड़ियां खूब बिकती है, लेकिन भारत के रूरल मार्केट यानि की ग्रामीण मार्केट में कंपनी की नॉन एसयूवी मॉडल ज्यादा बिकती हैं।
Maruti Cars Demand: ग्रामीण मार्केट में स्विफ्ट बिकती है ज्यादा
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हैचबैक गाड़ी सबसे हाईएस्ट सेलिंग मॉडल है भारत के ग्रामीण इलाकों या रूरल मार्केट में, अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर 2023 तक कंपनी ने 2.21 लाख हैचबैक, सेडान और एमपीवी गाड़ियों को बचा है और एसयूवी मॉडल सिर्फ 81,500 यूनिट बिके हैं।
स्विफ्ट का 4th जेनरेशन अनवेल किया
हाल ही में मारुति सुजुकी स्विफ्ट का 4th जेनरेशन अनवेल किया है। इस गाड़ी की जो माइलेज है वह नए इंजन के साथ रिवील की गई है। इस अपकमिंग स्विफ्ट गाड़ी में 23.40 Kmpl और 24.50 Kmpl की माइलेज मिलेगी मैन्युअल और एमटी वेरिएंट के साथ, जो कि पहले के मुकाबले में थोड़ी ज्यादा है।