PMCFIN BANK का नाम सुनते हैं आपको वह डूबा हुआ बैंक का चेहरा सामने आता है जिसमें विगत कुछ वर्षों में काफी तमाशा हुआ। बैंक के डूबने के कारण इसका दूसरे कंपनी के द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया शायद इसकी जानकारी काफी कम लोगों को है।
बैंक में चल रहे उठा पटक के कारण इस कंपनी के शेयर जो कि कभी ₹100 के बुलंदियों पर थे वह देखते ही देखते हैं 2020 में 20 पैसे तक आ गए थे। अब इस बैंक के शेयर में दोबारा से जान आई है और देखते हैं देखते आज महज एक दिन के इंट्राडे में बैंक के शेयर 16.50% ऊपर चढ़ गए हैं।
बैंक के आंकड़ों की बात करें तो 123.90 करोड़ के मार्केट कैपिटल वाली यह कंपनी कई लोगों के लिए पेनी मल्टीबैगर स्टॉक हो सकती है तो कई लोगों का लुटिया डूबने वाली शेयर भी हो सकती है.
इससे पहले भी इस कंपनी के शेयर में और प्रत्याशी उछाल देखने को मिले हैं जिसे फिर मुनाफा वसूली के जैसे गिरावट का सामना करना पड़ा है.
इस शेयर के उछलने के पीछे अब तक की कोई विशेष कारण पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं रही है जिसके कारण विशेषज्ञ इसे रिस्की स्टॉक के श्रेणी में रख रहे हैं.